Monday, 2 September 2013

Call to patriots



हम भारत के देशभक्त, जितेन्द्रिय युवाओं, देशप्रेमी चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स, विवेकशील अधिवक्ताओं एवं पूर्व न्यायाधीशों, कर्तव्य-परायण चिकित्सकों, राष्ट्र-निर्माता शिक्षकों, न्यायप्रिय अधिकारियों व कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों, जागरुक एवं ऊर्जावान किसानों, परिश्रमी एवं कर्मठ श्रमिकों, राष्ट्र के आर्थिक विकास में सहायक व्यापारियों एवं उद्योगपतियों, भारत के नवनिर्माण को समर्पित वैज्ञानिकों व अभियन्ताओं, देशप्रेमी व कर्त्तव्यनिष्ठ पूर्व - सैनिक बल के पूर्व- सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों, राष्ट्रभक्त साहित्यकारों, खिलाडियों, कलाकारों एवं पत्रकारो तथा सामाजिक, आध्यात्मिक व राष्ट्रीय क्रान्ति से जुडकर एक स्वस्थ एवं शक्तिशाली भारत बनाने के लिए व देश का खोया हुआ स्वाभिमान जगाने के लिए आगे आयें! इस पवित्र अनुष्ठान व राष्ट्र-कल्याण के महायज्ञ में हम आपको सादर आमन्त्रित करते हैं । आप “भारत स्वाभिमान” के इस मिशन से जुडने के लिए “मुख्यालय पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार, उत्तराखण्ड, फोन नं 01334-240008” से अथवा अपने जिले की पतंजलि योग समिति से सम्पर्क करें। -आचार्य बालक्रष्ण

***

Bharat Swabhiman (Trust)

Administrative Office:

Rajiv Bhavan

Patanjali Yogpeeth, Maharshi Dayanand Gram,
Delhi-Haridwar National Highway,
Near Bahadarbad,
Haridwar-249405
Uttarakhand,India
Helpline No: +91-1334-240008
Fax No. : +91-1334-244805, 240664
– 



No comments:

Post a Comment